संबलपुर (ओडिशा) । झारसुगुडा जिले में बस और ट्रक के बीच टक्कर में शुक्रवार को ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस (ओसैप) के दो जवानों की मौत हो गयी और 27 से ज्यादा जवान घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि बस में ओसैप के जवान सवार थे। वे सभी मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम के पहले तैनाती के लिए जिले के बनहारपल्ली जा रहे थे।
बेलपहाड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर सुखबांध में आमने-सामने की टक्कर हो गयी ।
ओसैप दूसरी बटालियन के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को बेलपहाड़ और ब्रजराजनगर में अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से अधिकतर को बाद में बुर्ला में वीएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर) भेजा गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओसैप के दो जवानों की मौत पर शोक प्रकट किया और मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रूपये अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि मृतक जवानों के परिवारों के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री बुर्ला में अस्पताल गए और घायल जवानों की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की और उनका निशुल्क उपचार करने का आदेश दिया।